चुनाव से पहले बिहार की सीमाओं पर कड़ी चौकसी,शराब तस्करी रोकने के लिए 393 चेक पोस्ट बने
1 min read

पटना(बिहार ब्यूरो)।बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए,23 प्रमुख स्थानों पर कुल 393 चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं।इसके अलावा,पड़ोसी राज्यों-उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 176 ‘मिरर चेक पोस्ट’ स्थापित किए जाएंगे ताकि वहां से होने वाली तस्करी पर भी नज़र रखी जा सके।यह जानकारी एडीजी(मद्य निषेध इकाई)अमित कुमार जैन ने एक प्रेस वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से अगस्त तक, विभाग ने 72 करोड़ रुपये से अधिक की 6 लाख 20 हज़ार लीटर से ज़्यादा अवैध शराब जब्त की है।यह पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है।अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में, इस साल अगस्त तक 84,789 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए लोगों में 52,470 पीने वाले और 29,903 आपूर्तिकर्ता या वितरक शामिल हैं। एडीजी ने बताया कि अवैध शराब के धंधे में शामिल 14,083 लोगों के नाम ‘गुंडा पंजी’ में दर्ज किए गए हैं,और 1,548 लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है।मद्य निषेध इकाई ने बिहार के बाहर से शराब की तस्करी कराने वाले 305 अपराधियों की पहचान कर उनकी सूची संबंधित राज्यों की पुलिस को सौंपी है।अब तक,टीम ने दूसरे राज्यों में जाकर ऐसे 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।बिहार में तस्करी की ज़्यादातर शराब उत्तर प्रदेश,पंजाब,हरियाणा,पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों से आती है।विभाग अब बरामद शराब के क्यूआर कोड और बैच नंबर की मदद से इसके होलसेलर्स और रिटेलर्स की पहचान कर रहा है,और संबंधित राज्यों के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहा है।बिहार-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए इस साल जुलाई तक 188 बैठकें हो चुकी हैं।इसके अलावा,पड़ोसी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ भी लगातार बैठकें की जा रही हैं ताकि तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ा जा सके।