बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस की हुंकार,प्रियंका गांधी की ‘हर घर अधिकार’ रैली मोतिहारी में
1 min read

मोतिहारी ब्यूरो।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों का शंखनाद कर दिया है।इसी कड़ी में पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार के मोतिहारी से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रही हैं।इस रैली को ‘हर घर अधिकार रैली’ का नाम दिया गया है।कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने इस रैली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह रैली महागठबंधन के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी।उन्होंने दावा किया कि इस रैली के जरिए महागठबंधन अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा।सीट बंटवारे के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी बातें तय हो चुकी हैं और सही समय आने पर इसका खुलासा कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ स्पष्ट है और किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है।लालू परिवार में चल रहे कथित विवाद को लेकर अखिलेश सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।उन्होंने कहा कि वह लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बहुत करीब से जानते हैं। अखिलेश सिंह ने विश्वास जताया कि लालू जी की एक डांट से सब कुछ शांत हो जाएगा।उन्होंने कहा कि लालू परिवार में कोई भी सदस्य एक-दूसरे से अलग नहीं है।