निशांत को राजनीति में आने से कौन रोक रहा ?तेजस्वी यादव का दावा- “बीजेपी जेडीयू को खा जाएगी”
1 min read
पटना ब्यूरो।सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में आने पर तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा किया है।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निशांत कुमार अगर राजनीतिक में नहीं आते हैं तो बीजेपी जदयू के साथ खेला कर देगी।तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत हमारे भाई हैं।उनका आदर और सम्मान भी है।राजनीति में आने पर कहा कि हम तो चाहेंगे की जल्दी आ जाएं,नहीं तो भाजपा जदयू को खा जाएगी।जदयू शरद जी की बनायी हुई पार्टी है।निशांत को जल्दी आकर पार्टी संभालना चाहिए।निशांत अगर राजनीति में आते हैं तो इसकी संभावना है कि पार्टी बच जाएगी।निशांत पार्टी के लिए कैसा काम करेंगे,उसपर तय होगा।उन्हें जल्द फैसला लेना पड़ेगा।खुद को लेकर कहा कि हमलोग भी राजनीतिक में आए तो मेरे माता-पिता थोड़े बोले कि आ जाओ।बिहार के वोटर्स को जरूरत हुई।हमारे कार्यकर्ता और नेता के सलाह पर राजनीतिक में आए।उन्होंने कहा कि बिहार की विकास करने के लिए राजनीतिक में आए।जब तक सरकार में रहे काम किए हैं और आगे भी करेंगे।पिछले दो बार से निशांत कुमार अपने पिता के लिए वोट मांगते हैं।कहते हैं कि इस बार भी पिता जी को फिर से आपलोग जिताइये।इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि पहले कहने की जरूरत नहीं पड़ती थी लेकिन अब पड़ रही है।इस दौरान पीएम मोदी के द्वारा नीतीश कुमार लाडला वाले बयान पर कहा कि उनकी भी मजबूरी है।हालांकि नीतीश कुमार को परिस्थिति के मुख्यमंत्री हैं।तीसरी नंबर की पार्टी है।बिहार की जनता नहीं चाह रही है कि नीतीश कुमार सीएम बने।जदयू को केवल 40 सीटे आयी।सबसे बड़ी पार्टी राजद थी,कभी इधर तो कभी उधर कर के मुख्यमंत्री बने हुए हैं।