सरकारी अस्पतालों में नेत्र रोगियों के लिए निःशुल्क चश्मा वितरणःमंगल पांडेय


•सरकारी स्कूलों में एवं कैंप के माध्यम से भी दृष्टिदोष बच्चों एवं लोगों में भी चश्मा वितरण•
ब्यूरो,पटना।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा सरकार राज्य के लोगों को सहज और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।राज्य के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रयत्नरत है।राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वैसे स्वास्थ्य संस्थान जहां नेत्र परिक्षण की सुविधा उपलब्ध है,वहां मरीजों के नेत्र परिक्षण के बाद आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मा देने की शुरुआत कर दी गयी है।नेत्र परीक्षण की सुविधा से युक्त राज्य के जिलाअस्पताल,अनुमंडलीय अस्पताल,रेफरल अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दृष्टिदोष से संबंधित मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया जा रहा है।श्री पांडेय ने कहा राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में प्रतिदिन मरीज आंखों की जांच के लिए आते हैं।जिसमें कई मरीजों को चश्मे की जरूरत होती है।इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग दृष्टि दोष से संबंधित मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरित कर रहा है।इस योजना की शुरुआत सरकारी अस्पतालों में हो चुकी है।साथ ही राज्य के सरकारी विद्यालयों में स्कूल स्क्रीनिंग के दौरान मिलने वाले दृष्टि दोष बच्चों को एवं कैंप के माध्यम से चिह्नित दृष्टि दोष मरीजों को भी निःशुल्क चश्मा वितरित करने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है।स्वास्थ्य संस्थानों में चश्मों की आपूर्ति पर भी स्वास्थ्य विभाग नियमित रुप से नजर रख रहा है।श्री पांडेय ने कहा सभी जिलों के सिविल सर्जन को दृष्टिदोष मरीजों की सूची दैनिक रूप से राज्य स्तर पर उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।साथ ही चिन्हित दृष्टिदोष मरीजों को चश्मे के साथ इसे सुरक्षित रूप से रखने के लिए डब्बा भी दिया जा रहा है।राज्य सरकार की यह पहल सुनिश्चित करेगी कि सभी जरूरतमंद मरीजों को समय पर चश्मा मिले और उनकी दृष्टि में सुधार हो।इसके अलावा,जिला स्तर पर प्रभावी निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग इसकी नियमित समीक्षा भी करेगा।