जमुई:जदयू के युवा जिला उपाध्यक्ष बने राकेश कुमार


जमुई ब्यूरो।जिला मुख्यालय जमुई के शास्त्री कॉलोनी निवासी राकेश कुमार को जदयू पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।जमुई के जदयू युवा जिलाध्यक्ष सोनू कुमार रावत उर्फ संजीव कुमार ने राकेश कुमार को पार्टी का युवा जिला उपाध्यक्ष बनाया है।राकेश कुमार ने कहा कि जदयू पार्टी अपने संगठन की मजबूती के लिए सतत् कार्यरत है।वही पार्टी मजबूती के लिए स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने व पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी दे रही है।बधाई देने वालों में जेडीयू के युवा महासचिव रौशन शर्मा,राजेश कुमार वर्मा जेडीयू युवा जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी,प्रिंस कुमार,आर्यन कुमार,सहित अन्य शामिल है।