बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में लेफ्ट विधायकों का विरोध,हाथों में हथकड़ी पहनकर किया प्रदर्शन
1 min read
पटना ब्यूरो।बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है।ऐसे में पहले दिन ही विधानसभा के बाहर एक जोरदार हंगामा देखने को मिला।वाम दल के विधायकों ने विधानसभा पहुंचने से पहले एक खास प्रदर्शन किया।ये विधायक हाथों में हथकड़ी पहने हुए थे और अपने विरोध का इजहार करते हुए विधानसभा के बाहर एकजुट हो गए।बताया जा रहा उनका विरोध भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ था,जिसमें अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ किया जा रहा बर्ताव में शामिल था।उनका आरोप था कि अमेरिकी सरकार बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर भारत भेज रही है,जो भारत के स्वाभिमान का अपमान है।इस दौरान लेफ्ट के विधायकों का कहना था कि ऐसे अपमानजनक व्यवहार को तुरंत रोका जाए।इसके बाद वे हथकड़ी पहने हुए विधानसभा के अंदर पहुंचे और स्पीकर के सामने जोरदार नारेबाजी की।इस पर स्पीकर ने उन्हें फटकार लगाई और वे अपनी सीटों पर बैठ गए।जानकारी हो कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के बाद,बिना दस्तावेज के भारतीय प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है।इस दौरान उनका बर्ताव बेहद कठोर हो रहा है,जिसका विरोध विपक्ष कर रहा है।