बिहार के जहानाबाद में बर्ड फ्लू से हड़कंप,दर्जनों कौवों की रहस्यमयीं मौत
1 min read
जहानाबाद ब्यूरो।बिहार के जहानाबाद जिले में बर्ड फ्लू(एविएन इनफ्लुएंजा)से हड़कंप मच गया है।स्थानीय पुलिस लाइन में बीते दिनों एक साथ दर्जनों कौवों की रहस्यमयी मौत ने इलाके में चिंता और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।इन कौवों की मौत का कारण बर्ड फ्लू संक्रमण है,जिसे कोलकाता की आरडीडीएल संस्थान में जांच के बाद पुष्टि की गई।उल्लेखनीय हैं कि 18 फरवरी को पुलिस लाइन परिसर में बड़ी संख्या में कौवे मृत पाए गए थे।मृत कौवों की जांच के लिए पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक को भेजा गया था।निदेशक ने मृत कौवों के सैंपल आईपीएल कोलकाता भेजे थे।पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव ने एचपीएएल पॉजिटिव होने की सूचना दी,जिससे बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि हुई।इसके बाद विभाग ने जैव सुरक्षा उपायों के तहत 3 किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्मों से नमूने एकत्र करने के लिए टीम गठित की।इन नमूनों को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा।जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पुलिस लाइन में अग्निशमन वाहन के जरिए सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल से फॉगिंग करवाने का निर्देश दिया है,ताकि ऊंचे पेड़ों में आश्रित पक्षियों के अवशिष्टों को विसंक्रमित किया जा सके।इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों में डर का माहौल है। 18 फरवरी को बड़ी संख्या में कौवों की मौत के बाद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी थी,जिसके बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत कौवों के नमूने जांच के लिए पटना भेजे।अब बर्ड फ्लू के संक्रमण को लेकर इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।