बेगूसराय में अपराधियों ने मछुआरे की गोली मारकर की हत्या
1 min read

बेगूसराय ब्यूरो(बिहार)।बिहार के बेगूसराय में जिले में अपराधियों ने मछली लूट का विरोध और रंगदारी ना देने पर मछुआरे को गोली मार कर हत्या कर दी है।हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।वहीं मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।ये पूरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खांईड दियारा की बताई जा रही है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के राजौरा वार्ड-3 निवासी 40 साल के गोपाल सहनी के रूप में की गई।●मछली लूट और रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने मछुआरे को मारी गोली●वहीं घटना पर परिजनों ने बताया है कि गोपाल सहनी तालाब से मछली मार रहे थे,तभी अपराधी आये और मछली लूटने लगे और 5 लाख की रंगदारी की मांग करने लगे, जब गोपाल सहनी मछली लूटने और रंगदारी देने का विरोध करने लगे,तो इसी से नाराज होकर अपराधियों ने गोपाल साहनी को गोली मार दी,जिससे मौके पर उन्होने दम तोड़ दिया।●मामले की जांच में जुटी पुलिस●परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि वहां के दबंग अपराधी है और लगातार अपराधियों के द्वारा मछली लूटने की घटना को अंजाम देते रहते है।फिलहाल इस घटना की सूचना साहेवपुर कमाल थाना पुलिस को दिया गया।मौके पर साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

