बिहार:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अधिकारियों को गर्मी और लू से बचाव के लिए तैयार रहने को कहा


पटना ब्यूरो(बिहार)।भीषण गर्मी से परेशान बिहार के लोगों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ध्यान गया है। बिहार के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें,इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी सरकारी अस्पतालों को कम से कम 300 तरह की दवाइयां रखने का निर्देश दिया है।इससे मरीजों को दवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।गर्मी के मौसम में लू और दिमागी बुखार जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं।मंत्री ने इन बीमारियों से निपटने की तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक में मंत्री श्री पांडेय ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल कॉलेजों के प्रमुखों के साथ स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की।मंगल पांडेय ने अधिकारियों को गर्मी और लू से बचाव के लिए तैयार रहने को कहा।उन्होंने कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतर्क रहें और दिमागी बुखार के मरीजों के इलाज के लिए पूरी तैयारी रखें।मंत्री श्री पांडेय ने टेलीमेडिसिन सेवाओं की समीक्षा की।उन्होंने सभी जिलों में टेलीमेडिसिन केंद्रों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को डॉक्टरों से सलाह दिलाने को कहा।बैठक में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना,ओपीडी पंजीकरण, मरीजों की जांच रिपोर्ट को कंप्यूटर में दर्ज करने और अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुसार प्रमाणित कराने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।