Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

राज्यसभा चुनाव में बड़ा खेला,मुम्बई के एक उद्योगपति ने खरीदा नामांकन पत्र,झामुमो नेता सुप्रियो का तंज,कहा-किसके भरोसे हरिहर महापात्रा ने ख़रीदा पर्चा!

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

रांची(झारखंड)।मुम्बई के एक उद्योगपति हरिहर महापात्रा के द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदे जाने के बाद साथ ही झारखंड में एक बड़े खेल की आशंका गहराने लगी है।सियासी गलियारों में यह सवाल पूछा जाने लगा है कि जब झारखंड से दो ही व्यक्ति को राज्य सभा भेजा जाना है,भाजपा ने अपने कोटे से प्रदीप वर्मा तो महागठबंधन की ओर से गाडेंय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद की घोषणा की जा चुकी है।इस हालत में मुम्बई से झारखंड आकर हरिहर महापात्रा के द्वारा नामांकन पेपर की खरीद करना कहीं किसी बड़े खेल का इशारा तो नहीं है।●कैसे तय होता है विधायकों के वोट की कीमत●यहां याद दिला दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए कुल विधायकों की संख्या को 100 से गुणा करके,जितनी सीटों के लिए चुनाव होने है,उसमें एक जोड़कर भाग दिया जाता है।इसके बाद कुल संख्या में एक जोड़ा जाता है।फिर अंत में जो संख्या निकलती है वही जीत के लिए मानक तय होता है।जबकि फिलहाल झारखंड विधान सभा में भाजपा के पास-25,झामुमो-29आजसू-3 कांग्रेस-17,माले-1और राजद-1 विधायक है।इस संख्या बल के आधार पर भाजपा सिर्फ एक व्यक्ति को राज्य सभा भेज सकती है।इस हालत में सवाल खड़ा होता है कि हरिहर महापात्रा का खेल क्या है?और यह खेल कौन खेल रहा है?और यहीं से शक की सुई भाजपा की ओर गहराती नजर आती है।क्योंकि जिस प्रकार से चंपाई सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस विधायकों के अंदर नाराजगी देखी गयी।नाराज विधायकों के अंदर मंत्री पद की चाहत देखी गयी।नाराज विधायकों को अपनी नाराजगी के इजहार के लिए दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ी।उस हालत टूट की आशंका तो कांग्रेसी विधायकों में ही है।लेकिन सवाला यह भी है कि क्या सिर्फ दो चार विधायकों में टूट के साथ ही महापात्रा राज्यसभा पहुंच जायेगें,क्योंकि महापात्रा को राज्य सभा पहुंचने के लिए सारे नाराज विधायकों को अपने साथ खड़ा करना होगा,तो क्या यह माना जाय कि झारखंड में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद एक बड़ा खाल होना है?क्योंकि माना जा रहा है कि 14 मार्च के बाद किसी भी वक्त लोकसभा का एलान हो सकता है,जबकि राज्यसभा का मतदान उसके बाद होगा।तो क्या कांग्रेसी विधायक लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही कांग्रेस को बॉय बॉय करने वाले और बड़ा सवाल यह है कि क्या यह सब कुछ इतना सहज सरल तरीके से होगाआखिर महापात्रा ने किसके माध्यम से इन विधायकों से सम्पर्क साधा होगा,इस सवाल का जवाब के लिए फिलहाल हमें इंतजार करना होगा।लेकिन इस बीच झामुमो महासचिव सुप्रियो ने हरिहर महापात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि उनके पास 28 भूतपूर्व विधायकों का समर्थन प्राप्त है,वह तो हरिहर के साथ ही महापात्र भी है,कुछ भी कर सकते हैं,लेकिन इतना तय है कि महागठबंधन में कोई टूट नहीं होने वाली है और खांटी झारखंडी को ही राज्यसभा भेजा जायेगा।बाकि का हिसाब किताब महापात्रा जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद