प्रतापगढ़ पुलिस ने कुख्यात तस्कर मोहम्मद हारुन की तीन करोड रुपए कीमत की संपत्ति की फ्रीज


प्रतापगढ़ 9 नवंबर।जिला पुलिस ने कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद हारुन अजमेरी की थाना हथुनिया क्षेत्र के बागलिया गांव में स्थित ढाई करोड रुपए कीमत का आलीशान मकान तथा रिश्तेदार व सहयोगियों के नाम से ली गई 50 लाख कीमत की एक स्कॉर्पियो,एक थार व एक क्रेटा कार को फ्रीज करने की बड़ी कार्रवाई की है।एसपी अमित कुमार ने बताया कि थाना हथुनिया क्षेत्र के बागलिया गांव निवासी अभियुक्त मोहम्मद हारुन अजमेरी के सहयोगी दुर्ग सिंह उर्फ राजू सिंह राजपूत के जोधपुर शहर में अमरावती नगर सांगरिया स्थित किराये के गोदाम से जोधपुर पश्चिम जिले की थाना बासनी पुलिस ने 24 मई 2023 को 16 क्विंटल 72 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया था।जांच में डोडा चूरा मोहम्मद हारुन द्वारा सप्लाई किया जाना पाया गया।इसके विरुद्ध साल 2023 में थाना हथुनिया पर भी नाबालिग किशोर को ब्राउन शुगर सप्लाई करने का एक प्रकरण दर्ज हुआ था। 25 हजार के इस इनामी को 1 अक्टूबर को सीआईडी सीबी जयपुर व प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया था।एसपी कुमार ने बताया कि तस्कर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की कमाई से खरीदी गई संपत्ति को फ्रीज करने के लिए एसएचओ हथुनिया शंभू सिंह झाला द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (1) के तहत समस्त दस्तावेज तैयार कर प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी भारत सरकार नई दिल्ली को भिजवाए गए।सक्षम प्राधिकारी के प्रस्ताव स्वीकार करने पर यह कार्रवाई की गई।एसपी ने बताया कि पूर्व में भी जिला पुलिस द्वारा को कुख्यात तस्कर कमल राणा व वीरावली निवासी कमलेश बैरागी और और साकरिया निवासी कमलेश शर्मा की संपत्ति को सफेमा द्वारा जप्त कराया गया।आगे भी जिला पुलिस अवैध मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर तस्करी से कमाई गई संपत्ति को फ्रीज करने की कार्रवाई लगातार जारी रखेगी।