भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया,इज़राइल के खिलाफ लगे नारे

पटना(बिहार)।बिहार के भागलपुर जंक्शन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है,जहां कुछ युवकों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए इज़राइल के खिलाफ नारे लगाए।इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें युवकों का यह कृत्य साफ देखा जा सकता है।वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक पार्सल के सामान पर चढ़कर फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा है,जबकि उसके साथ के अन्य युवक “फिलिस्तीन जिंदाबाद” और “इज़राइल मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे हैं।इस दौरान प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे,लेकिन हैरानी की बात यह है कि वहां तैनात जीआरपी और आरपीएफ के जवान इस घटना से बेखबर दिखे।रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील और सार्वजनिक स्थान पर इस तरह विदेशी झंडे लहराना और विवादित नारे लगाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि,अभी तक इस घटना की किसी भी आधिकारिक सूत्र ने पुष्टि नहीं की है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।दैनिक इंडिया टुडे इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती हैं।