5 करोड़ की फिरौती के लिए कारोबारी के अपहरण का मुख्य आरोपी समेत हथियार सप्लायर गिरफ्तार
1 min read

भीलवाड़ा 31 अक्टूबर। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने 5 करोड़ की फिरौती के लिए विजयनगर के भू कारोबारी विनोद नागोरी के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी धन सिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रताप सिंह उर्फ छोटे ठाकुर पुत्र गजराज सिंह(44)निवासी गांव पिपरौली थाना सराना जिला केकड़ी और हथियार सप्लायर कपिल शर्मा पुत्र मदन लाल(28)निवासी थाना चंदेरिया जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपी धन सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित है।एसपी श्याम सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को विजयनगर के भू कारोबारी विनोद नागोरी को धन सिंह, धीरेंद्र और उसके साथी कारोबारी के निर्माणाधीन होटल से पिस्टल की नोक पर स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर अगवा कर ले गए।कारोबारी की आंखों पर पट्टी बांधकर मारपीट की,गले में पहनी सोने की चेन और नकद रुपए लूट लिए तथा 5 करोड रुपए की फिरौती की मांग की।एसपी सिंह ने बताया कि आईजी रेंज अजय पाल लांबा के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने अपने निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह व सीओ लोकेश मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ सुगन सिंह बिजारणिया के नेतृत्व में टीम गठित की।आसूचना,तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबिर की सहायता से टीम ने अपहरण व फिरौती में वांछित 10 हजार के इनामी बदमाश धन सिंह और हथियार सप्लायर कपिल शर्मा को गिरफ्तार किया है।कर्जा दूर करने के लिए आरोपी धन सिंह निवासी पिपरौली,धीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी लोरडी,प्रदीप सिंह व राहुल निवासी जामोला,लेखराज निवासी बेगलियावास व सतपाल सिंह निवासी सिंगावल ने भू कारोबारी को अगवा करने का प्लान बनाया।ये फिरौती के रूप में 2 करोड रुपए की आशा कर रहे थे।कपिल से खरीदी चार पिस्टल-कपिल और राहुल सिंह फाइनेंस की रिकवरी का काम करते थे।इसी दौरान राहुल ने फरारी काट रहे धन सिंह से कपिल की दोस्ती करवाई।धन सिंह ने लोगों में रौब जमाने के लिए हथियार की आवश्यकता बता कपिल को कहा तो कपिल ने स्टार मार्के की चार पिस्टल धन सिंह को उपलब्ध करा दी।