उदयपुर पुलिस की कार्रवाई: 30 किलो 470 ग्राम गांजा, अवैध शराब के 349 कार्टन व एक मिनी ट्रक जप्त,चार आरोपी गिरफ्तार
1 min read

उदयपुर 31अक्टूबर।जिले की थाना कानोड़,सवीना व पानरवा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 30 किलो 470 ग्राम गांजा,अवैध शराब के 349 कार्टन व एक मिनी ट्रक जप्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ सवीना फूलचंद ट्रेलर के नेतृत्व में थाना पुलिस ने सोमवार को मूखबीर की सूचना पर एकलिंग पूरा में किराये के मकान में एक साथ रह रहे तीन युवकों विशाल खंडेलवाल(23)निवासी थाना पांडुकला नागौर,गजे सिंह उर्फ बिट्टू(20)एवं पृथ्वी सिंह (19)थाना डांगियावास जिला जोधपुर ग्रामीण के पास से 5 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया।एसपी यादव ने बताया कि एसएचओ कानोड़ मनीष कुमार मय टीम द्वारा पोलिंग बूथ चेकिंग के दौरान डाबा छोड़ गांव में 24 किलो 570 ग्राम गांजा ले जाते आरोपी बंशी लाल रावत पुत्र डूंगा राम (28)निवासी डाबाछोड़ा थाना कानोड़ को गिरफ्तार किया।एसपी यादव ने बताया कि एसएचओ पानरवा उमेश चंद्र व एफएसटी प्रभारी विनयकांत जोशी टीम के साथ नाका बुझा पर नाकाबंदी कर चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान एक मिनी ट्रक 407 को रोका गया।ट्रक का चालक गुलाब मौका पाकर भागने में सफल रहा।तलाशी में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 349 कार्टून मिले, जिसकी बाजार में कीमत 27 लाख रुपये है।