लालु प्रसाद ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मेरे पति की हत्या करवाई,बीजेपी सांसद रमा देवी का गंभीर आरोप

पटना(बिहार)।बिहार की राजनीति में बीजेपी सांसद रमा देवी के एक बयान ने भूचाल ला दिया है।बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमा देवी ने लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाया है।बीजेपी सांसद रामदेवी ने कहा कि लालू यादव मुख्यमंत्री बनने लिए मेरे पति को मरवा दिया। इनका जवाब देने के लिए रमा देवी काफी है।●पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप●दरअसल,बिहार की राजधानी पटना में रमा देवी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाया।उन्होंने एक धरना प्रदर्शन में लोगों को संबोधित करते हुए ये गंभीर आरोप लगाए।बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि लालू जी जैसे लोग सिर्फ अपने परिवार की महिलाओं को सम्मान देते हैं।ऐसे लोग बेशर्म हैं।लालू प्रसाद यादव के यहां हर दिन घोटाले होते हैं।सारे राक्षसों का अंत करने के लिए रमा देवी काफी हैं।बीजेपी सांसद रमा देवी यहीं नहीं रुकी,उन्होंने आरजेडी प्रमुख पर आरोप के गोले बरसाया।उन्होंने कहा कि जेल में जाओ,जेल से आओ बेल पे आओ।बेशर्म इंसान को शर्म नहीं लगता है।सारे राक्षसों का अंत करने के लिए रमा देवी काफी हैं।