मंत्री बेबी देवी को विधायक के रूप में विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने दिलाई शपथ
1 min read

रांची(झारखंड)।गिरिडीह के डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने आज झारखंड विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ग्रहण किया।उन्हें विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने अपने सभाकक्ष में शपथ दिलाई।बता दें,बीते दिनों हुए डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी निर्वाचित हुई थी।●मंत्री जी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे-मंत्री बेबी देवी●शपथ ग्रहण समारोह के समापन के बाद मंत्री बेबी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पति दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो जी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। जैसे वे काम करते थे हम भी वैसे ही काम करेंगे।वहीं कम समय होने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि समय निकालकर अपने क्षेत्र के लिए काम करेंगे।आपको बता दें,विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट खाली पड़ गया था।जिसे लेकर 5 अगस्त 2023 को डुमरी विधानसभा उपचुनाव हुए थे। जिसमें बेबी देवी ने भारी मतों से जीत हासिल की थी।