अस्पताल में रखे महिला के शव को चूहों ने कुतर डाला


रांची(झारखंड)।राज्य में अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभागों द्वारा भले ही राज्यभर के अस्पतालों की बेहतर व्यवस्था की बातें कही जाती हो लेकिन असलियत तो कुछ और ही है।कई बार अस्पतालों के बदहाल व्यवस्था की तस्वीरें भी सामने आती है जो अक्सर राज्य के अस्पतालों के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल देती है।ऐसी ही एक खबर गढ़वा जिले से सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल,यह मामला जिले के सदर अस्पताल का है जहां अस्पताल में रखे गए एक महिला के शव को चूहों ने कुतर डाला है।मृतक महिला का नाम सुनरी मुशहरिन बताई जा रही है जो मेराल थाना इलाके के बाना गांव की रहने वाली थी।इधर इस मामले में मृतका के पति ने कहा कि महिला बस स्टैंड में गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई।●पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिया था शव का जिम्मा●बताया जा रहा है कि रविवार की रात मेराल बस स्टैंड के पास गिर गई थी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को देर रात अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया लेकिन पोस्टमार्टम रूम बंद था।जिसके बाद उन्होंने शव का जिम्मा अस्पताल के कर्मियों को दे दी थी।