रांची में जमीन माफियाओं को एसएसपी से मिलना पड़ा महंगा,हाथों में हथकड़ी लगाए बीच बाजार कराया परेड
1 min read

रांची(झारखंड)।राजधानी रांची में जमीन दलालों को लेकर रांची पुलिस सख्त कार्रवाई के मूड में है। दलालों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला एसएसपी ने दो जमीन दलालों को धर-दबोचा है।पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी के जमीन दलालों में हड़कंप मच गई है।आपको बता दें,जमीन दलालों में खौफ का माहौल हो, इसे लेकर पुलिस ने गिरफ्तार हुए दोनों दलाल के हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्हें बीच बाजार में घुमाया।मामला रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार के पास का है जब हाथों में हथकड़ी लगाए दो जमीन माफियाओं को पुलिस एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में ले जाने के बीच बाजार में पैदल घुमाते हुए दिखे।इस दौरान दोनों अपराधियों के हाथों में हथकड़ी थी और पुलिस दोनों को जेल ले जा रही थी। नामकुम थाना का वाहन खराब होने के कारण पुलिस ने दोनों दलाल को हाथ में हथकड़ी लगाए हुए बीच बाजार में परेड कराते हुए घुमाया और उसके बाद दोनों को थाने लेकर गई। गिरफ्तार दोनों दलाल का नाम अशोक पासवान और रंजीत भूटकुमार उर्फ रंजीत पाहन है। लोगों के मुताबिक,नामकुम इलाके में दोनों अपराधी का दबदबा और आतंक था।वहीं इनपर नामकुम के एक जमीन के प्लॉट में कब्जा करने के दौरान फायरिंग का भी आरोप है।वहीं मार्च महीने में सुरेश्वर धाम में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद से दोनों फरार थे।अशोक पासवान और रंजीत भूटकुमार उर्फ रंजीत पाहन दोनों अपराधी शनिवार को रांची एसएसपी से मुलाकात करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका पर रांची एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों से पूछताछ हुई। जिसमें खुलासा हुआ कि दोनों शातिर अपराधी के साथ जमीन माफिया है जो फरार चल रहे थे।इसके बाद एसएसपी के आदेश पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।