मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर से जारी किया चौथा समन


रांची(झारखंड)।जमीन फर्जीवाड़ा मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने एक बार फिर से समन भेजा है।चौथी बार समन जारी करते हुए ईडी ने उन्हें 23 सितंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।जानकारी के लिए बता दें,ईडी ने मामले में 8 अगस्त को पहला समन भेजकर उन्हें 14 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था।लेकिन वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।साथ ही ईडी को चिट्ठी लिखकर उन्होंने कहा था कि समन वापस लें,मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं।इसके बाद ईडी ने दूसरी बार 19 अगस्त को समन भेजकर 24 अगस्त(गुरूवार)को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं गए थे लेकिन इस बीच 24 अगस्त को मुख्यमंत्री की जगह सचिवालय से सूरज कुमार नाम का एक कर्मी सील बंद लिफाफे में एक चिट्ठी लेकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा था।इसके बाद ईडी ने फिर से तीसरी बार सीएम हेमंत को 1 सितंबर को समन भेजते हुए 9 सितंबर(शनिवार)को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था।लेकिन सीएम सचिवालय की तरफ से बंद लिफाफे वाली एक चिट्ठी लिए एक कर्मी ईडी दफ्तर पहुंचा था।बता दें जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा जारी समन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर कर चुनौती दी है।इधर, सीएम के इस याचिका पर 15 सितंबर को कोर्ट में न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस और बेला एम त्रिवेदी की पीठ में सुनवाई होनी थी लेकिन सीएम हेमंत सोरेन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी तबीयत खराब होने की दलील देते हुए 15 सितंबर की सुनवाई की तिथि टालने की मांग की थी।जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 18 सितंबर को अगली तिथि निर्धारित की है।