Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

चिल्ड्रन्स बैंक के नोटों से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार,तीन राज्यों में ठगी की कई वारदातें करना कबूला

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

हनुमानगढ़ 14 सितंबर। डीएसटी व थाना संगरिया पुलिस ने गुरुवार को फतेहपुर टी पॉइंट पर नाकाबंदी में दो कारों में सवार चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से 100, 200 और 500 रुपये के 10 लाख के चिल्ड्रन बैंक के नकली नोटों के साथ 57900 रुपये के असली नोट जब्त किये गये।पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी जसपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र अवतार सिंह रायसिख(23)निवासी वार्ड न0 05 फतेहपुर,रूपेश कुमार पुत्र रामप्रकाश रेगर (38)निवासी वार्ड न0 16 अम्बेडकर कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन,रविन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र मेजर सिंह रायसिख(35) निवासी वार्ड न0 11फतेहपुर, गुरजण्ट सिंह उर्फ जन्टी उर्फ बिट्टू पुत्र कश्मीर सिंह रायसिख(30)निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है।एसपी चौधरी ने बताया कि गुरुवार को थाना संगरिया के कार्यवाहक एसएचओ लक्ष्मण सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि नकली नोटों का धंधा करने वाले 5-6 व्यक्ति नकली नोट खपाने ऑल्टो और बेलनों कार से संगरिया की ओर आ रहे हैं।सूचना पर थाना पुलिस और डीएसटी द्वारा फतेहपुर टी पॉइंट पर नाकाबंदी की गई। फतेहपुर की तरफ से आ रही दोनों कारो को रुकवाने का इशारा किया तो पिछली कार से दो व्यक्ति उतर कर पास खड़ी निरमा की फसल की ओर भाग गए।आगे वाली बलेनो कार में सवार जसपाल सिंह उर्फ सोनू, रूपेश कुमार एव रविंद्र सिंह उर्फ रवि और पीछे वाली बिना नंबरी ऑल्टो कार से गुरजंट सिंह उर्फ बिट्टू को टीम ने दबोच लिया।इनके पास से 10 लाख रूप के चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट व असली 57900 नगद बरामद किए गए।पूछताछ में सामने आया कि इनका गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से भोले वाले लोगों को अपनी जालसाजी में फांस कर नोटों को दुगना करने का झांसा देकर अकेले में बुलाते। झांसे में आए व्यक्ति के पैसे लेकर आने पर उन्हें चिल्ड्रन’बैंक के नकली नोट थमा देते।जिनके ऊपर नीचे असली नोट होते थे।इससे पहले की व्यक्ति को समझ पाता थोड़ी देर में उनके दूसरे साथी पुलिसकर्मी बन वहां पहुंच डरा धमका कर असली रकम लेकर वहां से भगा देते।प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना संगरिया एवं हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र में 15 से अधिक इसी प्रकार की घटनाएं अन्य लोगों के साथ कर 50 लाख रुपए की ठगी करना बताया है। इनके गिरोह द्वारा पंजाब, हरियाणा में भी वारदात करना सामने आया है।हनुमानगढ़ जंक्शन थाना इलाके में करणी चौक के पास,आरसीटी कॉलोनी,बेबी हैप्पी कॉलेज के सामने संगरिया रोड,नवां फाटक संगरिया रोड,बस अड्डा,चूना फाटक संगरिया रोड, मदान स्कूल के पास सतीपुरा और ट्रांसपोर्ट नगर ग्रेफ़ चौराहे के पास,थाना संगरिया में फतेहपुर रोड नजद माणकसर में ठगी की वारदात करना बताया।जंक्शन थाना इलाके में बस स्टैंड के पास पांच वारदात करना बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद