10 हजार का इनामी बदमाश साथी समेत गिरफ्तार,पांच देसी कट्टे व एक कारतूस बरामद


कोटा 14 सितम्बर।डीएसटी व थाना उद्योग नगर पुलिस की टीम ने गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश नवीन खान उर्फ ओबामा उर्फ नवी उर्फ नावेद उर्फ नदीम पुत्र नमी खान उर्फ नईमुद्दीन खान उर्फ नेमीचंद(25)निवासी थाना उद्योग नगर के पास से तीन अवैध देशी कट्टे और साथी इमरान उर्फ सोनू पुत्र शरीफ मोहम्मद(22)निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना विज्ञान नगर के पास से दो अवैध देशी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किये है।दोनों बदमाशों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 19 अप्रैल 2023 को चित्रगुप्त कॉलोनी दादाबाड़ी निवासी महिला अंजना श्रीवास्तव से कानों की सोने के झाल लूटने के मामले में आरोपी नवीन खान पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों और उसके साथियों द्वारा 30 मई को सूर्य नगर निवासी निर्मल प्रजापति के साथ रास्ते में मारपीट कर बाइक में तोड़फोड़ की थी। जिसमें ये फरार चल रहे थे।एसपी चौधरी ने बताया कि वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ व सीओ धर्मवीर सिंह के निर्देशन एवं एसएचओ अनिल जोशी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।गुरुवार को उद्योग नगर थाने के एसआई विनोद कुमार और डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल विशाल अवस्थी मय टीम द्वारा धाकड़खेड़ी पुलिया के नीचे नाकाबंदी कर इन दोनों आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया।दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।आरोपी नवीन खान उर्फ ओबामा के विरुद्ध नकबजनी,चोरी,अवैध हथियार रखने,मारपीट एवं जानलेवा हमले के विभिन्न थानों में कुल 16 और इमरान उर्फ सोनू के विरुद्ध मारपीट का एक आपराधिक मामला पहले से दर्ज है।