25 हजार रुपये इनामी गिरफ्तार:जोधपुर पुलिस पर हमले में वांछित आरोपी को जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ में पकड़ा


जयपुर 14 सितंबर।पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर ग्रामीण जिले के थाना बिलाड़ा के मामले में 3 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र से पकड़ा है।जिसे स्थानीय थाना पुलिस को सौप गिरफ्तार करवाया गया। महानिरीक्षक पुलिस अपराध प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान जोधपुर जिले की भीलवाड़ा थाना पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे तस्कर रतनलाल जाट पुत्र शंकर लाल निवासी भीमगढ़ थाना राशमी चित्तौड़गढ़ को जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ने में सफलता हासिल की गई है।आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था।आईजी श्री कुमार ने बताया कि प्रदेश में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीआईडी क्राइम ब्रांच के एएसआई बनवारी लाल और कांस्टेबल छोगा लाल व मनोज कुमार को प्राप्त आसूचना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मलिक के सुपरविजन में विकसित किया गया।क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना की तस्दीक और कार्रवाई के लिए जोधपुर और चित्तौड़गढ़ रवाना किया गया था।टीम ने आसूचना संकलन कर गुरुवार को 3 साल से फरार चल रहे आरोपी रतनलाल जाट को थाना राशमी इलाके से डिटेन कर थाना पुलिस को सौंप दिया।आरोपी जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा था।इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के एएसआई बनवारी लाल, सोहन सिंह,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व चित्तौड़गढ़ जिले के कांस्टेबल छोगा लाल और मनोज कुमार की विशेष भूमिका रही वहीं क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार,कांस्टेबल कुलदीप सिंह का तकनीकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा।