रांची में सोशल मीडिया के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर झारखंड सीआईडी के पास शिकायत

रांची ब्यूरो।सोशल मीडिया एप टेलीग्राम के जरिए कई ग्रुप बनाकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट परोसे जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।इसे लेकर झारखंड सीआईडी के पास शिकायत दर्ज की गई है।मिली जानकारी के अनुसार राज्य के बच्चों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर चाइल्ड पोर्नग्राफी में किया जा रहा है।इसमें 07 से 14 वर्ष के बच्चों के होने की बात सामने आई है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस आवेदन की जांच में जुटी है।बता दें,बीते वर्ष में चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सीबीआई ने भी जांच की थी।जिसमें तार गुमला जिले से जुड़े होने की बात सामने आई थी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मामले के प्रकाश में आने के बाद अब चाइल्ड पोर्नोग्राफी की जांच झारखंड सीआईडी करेगी।बता दें,इस पूरे मामले की खुद रांची के चाइल्ड राइट फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार ने स्टिंग करते हुए खुलासा किया है।उन्होंने इसकी जानकारी बाद में झारखंड सीआईडी डीजी और सीआईडी के साइबर क्राइम थाने को दी है।वहीं लिखित शिकायत मिलने के बाद अब सीआईडी पूरे मामले की जांच में जुट जाएगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक,दिल्ली के सूर्या नाम के व्यक्ति की चाइल्ड पोर्नोग्राफी परोसने के मामले में संलिप्तता होने की बात बताई जा रही है।इसके साथ ही उसके दो मोबाइल नंबर भी चिन्हित कर लिए गए है।मामले की जानकारी देते हुए बैद्यनाथ कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया एप टेलीग्राम के माध्यम से चाइल्ड पोर्न वीडियो व स्काट सर्विस के नाम से ओपन ग्रुप चलाई जा रही है जिसमें कोई भी इस ग्रुप का सदस्य बन सकता है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त की सुबह करीब 10.41 बजे उन्हें टेलीग्राम के इसी ओपन ग्रुप की तरफ से मैसेज आया कि चाइल्ड सेक्स पोर्नोग्राफी विडियोज चाहिए क्या…वहीं, जवाब में हां लिखने पर एक लिंक भेजा गया।जिसमें डेमो वीडियो आया।जिसके बाद करीब 220 रुपए में 8000 से ज्यादा वीडियोज देने की बात ग्रुप की ओर से मैसेज आया।बैद्यनाथ ने बताया कि दिए गए यूपीआई पर संस्था के चंदन कुमार के द्वारा पैसे दिए गए।जिसके बाद एक के बाद एक 6 लिंक ग्रुप की ओर से भेजे गए।जांच के दायरे में सभी 6 लिंक और मोबाइल नंबर चाइल्ड राइट फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार ने ग्रुप की ओर से भेजे गए सभी 6 लिंक और मोबाइल नंबर को सीआईडी को सौंप दिए है। अब इस पूरे मामले में जांच के लिए सीआईडी जुट गई है।इसके अलावे बैद्यनाथ कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबर 8287527671 व 8377892324 के जरिए सूर्या भाई नाम के व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम एप चलाने की जानकारी भी मिली है।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग से इस मामले में भी पत्राचार कर दिया गया है।

