बागेश्वर सरकार का विरोध करने वाले मिट्टी में मिल जायेंगे:अश्विनी चौबे
1 min read

पटना/भागलपुर:बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन का विरोध करने वालों को आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कड़ी फटकार लगाई।श्री चौबे ने कहा कि एक शुभ संकल्पित संत से कोई बुरी विचारधारा ही डर सकती है।क्या संत के सामने कोई टिक पाएगा।सारे विरोधी जो बागेश्वर धाम सरकार के पटना आगमन पर अनाप—शनाप बोल रहे हैं,आंधी की तरह उड़ जायेंगे।केंद्रीय मंत्री चौबे ने राजद नेता तेज प्रताप और शिक्षा मंत्री द्वारा पंडित धीरेंद्र कृष्ण का विरोध करने को मूर्खतापूर्ण हरकत करार दिया।उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं।धीरेंद्र शास्त्री का पटना में सफल कार्यक्रम होगा।मैं स्वयं वहां रहूंगा।देखते हैं किसकी मजाल है जो उन्हें रोक देगा।ये रामचरितमानस को गाली देने वाले लोग मिट्टी में मिल जायेंगे।

