राजस्थान:बाल अपचारी के कब्जे से 01 अवैध रिवाल्वर जब्त,रिवाल्वर सप्लायर भरत कुमार गिरफ्तार
1 min read
चित्तौड़गढ़ 11 मार्च। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग के कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर जब्त की है।वहीं मामले में नाबालिक को रिवाल्वर सप्लाई करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा फूलचन्द टेलर द्वारा एएसआई सूरज कुमार मय जाब्ता कानिस्टेबल सुमित कुमार,विजय सिंह, ज्ञानप्रकाश,हेमन्त की टीम गठित की गई।टीम इन्चार्ज सूरज कुमार को शुक्रवार को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मण्डी चौराया निम्बाहेडा के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ हैं, जिसके पास अवैध हथियार होने की पूर्ण सम्भावना है। जिस पर सूरज कुमार मय पुलिस टीम के मण्डी चौराया निम्बाहेडा पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के लड़के को घेरा देकर रोका।लड़का काफी घबराया हुआ था।जिसका नाम पता पुछा तो उसका नाबालिक होना पाया।जिसके कब्जे से एक अवैध रिवाल्वर मिली।जिसको जब्त कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।विधि से संघर्षरत बालक को बाद तफतीश बाल सम्प्रेषण गृह चित्तौडगढ में दाखिल करवाया गया है। नाबालिग ने अनुसंधान के दौरान पुछताछ पर उक्त रिवाल्वर अपने दोस्त श्रीराम कालोनी निम्बाहेडा निवासी भरत पुत्र ओमप्रकाश टेलर से रील्स/फोटो खींचने के लिये खरीदना बताया।जिस पर शनिवार को आरोपी भरत टेलर को जांच के बाद प्रकरण में गिरफ्तार किया गया हैं।जिससे विस्तृत अनुसंधान जारी है।