समस्तीपुर के मुसरीघरारी में भीषण बैंक डकैती,20 लाख की लूट


प्रतिनिधि,पटना।बिहार में कानून व्यवस्था महागठबंधन के हाथ से निकलती जा रही। लगातार,हत्या,अपहरण और लूट की वारदातों की बाढ़ से आम लोगों में डर तेजी से पैर पसार रहा है।इसकी ताजा मिसाल आज बुधवार को समस्तीपुर के मुसरीघरारी में देखने को मिली जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बैंक पर धावा बोल 20 लाख से अधिक की रकम लूट ली और आराम से चलते बने।बताया गया कि लूटेरों की संख्या चार थी जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था।बैंक में घुसते ही उन्होंने बैंककर्मियों व ग्राहकों को निशाने पर ले लिया।इसके बाद उन्होंने मैनेजर से पिस्टल के बल पर तिजोरी की चाबी ले ली और 20 लाख से अधिक की रकम लूट ली।लूट की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।पुलिस ने बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू की है।घटना को आज सुबह बैंक खुलने के बाद दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाशों ने अंजाम दिया।बदमाशों ने लूट की रकम को एक जूट के बोरे में भर लिया था और बाइक से भाग निकले।