बिहार : ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता की मिसाल हैं पीएम मोदी:नंदकिशोर
1 min read
ब्यूरो पटना।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता की मिसाल हैं।ऐसे राष्ट्रसेवक पर देशवासियों को गर्व है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के भ्रष्टाचार का नित्य नया खुलासा हो रहा है।ऐसे में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सरकारी खजाने से एक रुपया भी नहीं लेना, उनकी अद्भुत ईमानदारी की मिसाल पेश करता है।पीएम मोदी को लेकर एक आरटीआई फाइल की गयी थी,जिसमें उनके खाने-पीने, रहने, वाहन और वेतन के बारे में पूछा गया था।इस आरटीआई का जवाब देते हुए बताया गया कि पीएम मोदी के खान-पान पर एक रुपया भी सरकारी खजाना से खर्च नहीं होता है।वे अपने खाने के खर्चे खुद उठाते है। गौरतलब है कि सांसदों को सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी जाती है, जिसका सारा खर्च सरकारी खजाने से होता है।लेकिन, पीएम मोदी यह सारा खर्च अपनी सैलरी से करते हैं। देशसेवा की बलबती भावना की यह अनोखी मिसाल है। श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी ईमानदारी से राजनीति को एक नयी दिशा दी है।अपनी कर्तव्यनिष्ठता और ईमानदारी से देश-दुनिया को बड़ा संदेश दिया है कि सियासत सिर्फ सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं होती, बल्कि जनसेवा के लिए होती है।सत्ता के मद में चूर होकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनेवाले विपक्षी दलों के नेताओं ने देश का बड़ा नुक़सान किया है। ऐसे लोग सियासत से जल्दी ही गुमनाम हो जाएंगे।