बिहार : तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से शिक्षक दंपत्ति की मौत
1 min read
ब्यूरो,पटना।बिहार के औरंगाबाद में एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से शिक्षक दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई।उक्त घटना ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास की है।जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार पिकअप ने शिक्षक दंपति को रौंद दिया।जिससे कि उनकी मौत हो गई।घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।मृतक पति-पत्नी दोनों पेशे से शिक्षक थे।मृतक की पहचान ओबरा के शंकरपुर गांव निवासी अशोक पासवान और उनकी पत्नी बसंती कुमारी के रूप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मृतक अशोक पासवान ओबरा थाना क्षेत्र के ही मध्य विद्यालय लखडीहरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और उनकी पत्नी मध्य विद्यालय खरांटी में सहायक शिक्षक थी।घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पिकअप वैन और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया हैं।