बिहार : बालू लदी नाव मनेर संगम पर डूबी,नौ लोगों के न मिलने से बड़े हादसे की आशंका
1 min read
प्रतिनिधि,पटना:दानापुर से आ रही है एक नाव मनेर संगम के पास नदी में डूब गई।नाव में बालू लदी थी साथ ही पंद्रह लोग भी बैठे थे।हादसे के बाद कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक छह लोगों को बचा लिया गया है। बाकी के नौ लोग अभी तलाशे जा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट पर अवैध बालू लोडिंग कर नाव पहलेजा घाट जा रही थी। अचानक तेज हवा के कारण नाव गंगा में डूब गयी।बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे।सूत्रों का कहना है कि नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की है। बताया जा रहा है कि नाव पर तकरीबन 15 लोग सवार थे, जिसमें 6 लोगों को बचा लिया गया है।वहीं,9 लोग अब भी लापता हैं।जिनकी तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है।