बिहार की जनता के साथ स्पष्ट धोखा,नीतीश ने खत्म कर दी भ्रष्टाचार,परिवारवाद और अराजकता के विरूद्ध लड़ाई
1 min read
प्रतिनिधि,पटना:नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार तथा जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 74 सीट जीतने के बाद भी वादे के मुताबिक नीतीश कुमार जी को एनडीए गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया था।यह बिहार की जनता और बीजेपी के साथ धोखा है, जनता के फैसले का उल्लंघन है।बिहार की जनता इसे बर्दाशत नहीं करेगी।वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के सर्वोच्च नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा जनता दल(यू)को 2020 में मिले साझा जनादेश को खंडित किया है और हमें धोखा दिया है।बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया था और डबल इंजन की सरकार बनायी थी, ताकि बिहार का बहुमुखी विकास कार्य निर्बाध गति से चलता रहे।बिहार की जनता को यह स्पष्ट तौर पर पता है कि राजद एक भ्रष्टाचारी तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पार्टी है और इसी तथ्य के आधार पर विगत चार विधान सभा चुनावों तथा चार लोकसभा चुनावों में एनडीए को बहुमत दिया है,ताकि उनकी आकांक्षाएं पूरी हो सके।इन सभी जनादेशों में भाजपा की भूमिका सारगर्भित तथा महत्वपूर्ण रही है।बिहार में जो हुआ है वह लोकतंत्र के लिए स्वस्थ संकेत नहीं है। भाजपा ने कहा कि लालू यादव के 15वर्षों का बिहार में शासन तथा यूपीए सरकार में रेल मंत्री के रूप में शासन एक दुखद स्वप्न जैसा रहा है। हमने नीतीश कुमार को आगे करके बिहार की जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने की लगातार कोशिश की है। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सदैव सम्मान दिया है और उनके पूर्ण नियंत्रण वाली सरकार बनाकर बिहार के विकास के लिए अपनी अहम भूमिका अदा की है।क्या यह एक सच्चाई नहीं है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालू राज के विरूद्ध भयंकर अत्याचारों को सहकर लड़ाई लड़ी है और स्वयं को पीछे रखकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और केन्द्र में मंत्री बनाया,ताकि बिहार का चतुर्दिक विकास हो सके? भाजपा नेता सह मीडिया प्रभारी ने कहा कि यह बिहार की जनता के साथ स्पष्ट धोखा है और यह नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता के विरूद्ध जो लड़ाई थी वो आज पूर्णरूपेण खत्म हो गई।बिहार के भविष्य की लड़ाई अब भाजपा लड़ेगी ।