नई दिल्ली : राउत को हिरासत में ताजी हवा की दिक्कत,ईडी ने कहा-झूठ बोल रहे
1 min read
नयी दिल्ली डेस्क:शिवसेना एमपी संजय राउत को अदालत से फिर तब तगड़ा झटका लगा जब कोर्ट ने उनकी ईडी हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी।पेशी के दौरान राउत ने कोर्ट से यह शिकायत की कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें बगैर खिड़की वाले कमरे में रख रहा है। वहां वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।इसपर ईडी ने कोर्ट से कहा कि संजय राउत सफेद झूठ बोल रहे हैं।
आज 4 अगस्त को ईडी हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को कोर्ट में पेश किया।कोर्ट में जब राउत ने हिरासत के दौरान ताजी हवा न मिलने की शिकायत की तब कोर्ट ने जांच एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगा।इसपर ईडी ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं।हिरासत के दौरान संजय राउत को जहां रखा जा रहा है,उस कमरे मे एयर कंडिशनर होने के कारण खिड़की नहीं है।राउत ने कोर्ट से फिर कहा कि वह एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।तब ईडी ने कहा कि बेहतर वेंटिलेशन के साथ दूसरे कमरे में रखने पर वह विचार करेगी।इसके बाद कोर्ट ने पात्रा चॉल भूमि घोटाले में गिरफ्तार राउत को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी रिमांड 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी।