नई दिल्ली : यूजीसी ने किया CUET पीजी 2022 परीक्षा तिथियों का ऐलान,यहां देखें पूरा शेड्यूल
1 min read
नेशनल डेस्क।यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने अपने अकाउंट से भेजे गए एक आधिकारिक ट्वीट के जरिए आज सुबह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट(सीयूईटी पीजी) 2022 की तारीखों की घोषणा की।ट्वीट में,श्री कुमार ने कहा कि सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा 1 से 7 सितम्बर और 9 से11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।अभी के लिए, यूजीसी अध्यक्ष ने केवल पीजी प्रवेश परीक्षा की तारीखें अधिसूचित किया है। CUET PG(सीयूईटी पीजी) 2022 के लिए टेस्ट पेपर कोड और शिफ्ट/समय के साथ विस्तृत विषय-वार कार्यक्रम जल्द ही परीक्षा प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित किए जाने की संभावना है। यूजीसी अध्यक्ष द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के लिए कुल 3.57 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए)सितंबर 2022 में भारत के 500 शहरों और देश के बाहर 13शहरों में पीजी प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CUET 2022 पीजी परीक्षा के बारे में नवीनतम समाचार और अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in और nta.ac.in को चेक करते रहें।