बिहार : हिरासत में लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव,आयकर की टीम आवास पर कर रही छापेमारी
1 min read
ब्यूरो,पटना:वर्ष 2004 से लेकर 2009 तक लालू प्रसाद यादव के ओएसडी और लालू यादव के सबसे करीबी में से एक आरजेडी नेता भोला यादव के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है,साथ ही भोला यादव को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया है।आयकर विभाग की टीम द्वारा आरजेडी नेता भोला यादव के पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर रेड जारी है।छापेमारी टीम में आयकर विभाग के सात सदस्य शामिल हैं।सीबीआई ने भोला यादव को 4 दिन पहले ही पूछताछ के लिए बुलाया था।लेकिन वे समय पर उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद आज सीबीआई की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भोला यादव पर आरोप है कि वे लालू यादव के ओएसडी रहते हुए नौकरी देने के बदले जमीन लिए थे।बता दें कि इसी मामले में हाल ही में लालू यादव के बिहार से लेकर दिल्ली तक स्थित 17 ठिकानों पर रेड पड़ी थी।यह रेड करीब 14घंटे तक हुई थी।