Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

छत्तीसगढ़ : ग्राम चारभाटा के मुक्तिधाम में जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को पकड़ने में थाना बागनदी को मिली सफलता

1 min read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

नेशनल डेस्क।राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह अति.पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् मंगलवार को मुखबीर से सूचना मिला कि रात्रि में ग्राम चारभाठा के मुक्तिधाम में कुछ जुआरी ताश के 52 पत्ती के माध्यम से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक केशरीचन्द साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ के 02 अलग-अलग टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर रेड कायर्वाही की गई।रेड कार्यवाही में आरोपी 1.अनूप सिंह चंद्रवंशी,पिता हरिराम चंद्रवंशी उम्र 45 साल साकिन पेंड्रीडीह थाना बाघनदी 02.गोपी पडौती,पिता रामचरण पडौती उम्र 25 साल साकिन चारभाठा थाना बागनदी,03.दूरसिंह यादव, पिता रत्नु यादव उम्र 40 साल साकिन आको थाना बाघनदी, 04.रूपेश कुमार नंदेश्वर,पिता सुकालूराम नंदेश्वर उम्र 24 साल साकिन जैतगुंडरा थाना छुरिया,05.ईश्वर जामुलकर, पिता हीरालाल जामुलकर उम्र 33 साल साकिन जोब थाना छुरिया,06.दिनेश कुमार सैयाम पिता स्वर्गीय अलतू राम उम्र 36 साल साकिन चारभाठा थाना बाघनदी,07.राजेश साहू पिता मिश्रदास साहू उम्र 30 वर्ष साकिन चारभाठा थाना बाघनदी,08.मुकेश साहू पिता सुंदरूराम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन चारभाठा थाना बाघनदी 09.वाकेश्वर साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 29 वर्ष साकिन चारभाठा थाना बागनदी को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 11,000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।उक्त कायर्वाही में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक केशरीचन्द साहू,ओपी चिचोला प्रभारी उप निरीक्षक आरएस सेंगर,प्रधान आरक्षक क्रमांक 750 प्रदीप लकड़ा,आरक्षक क्रमांक164 शिवचरण मंडावी, आरक्षक 91 रमेश,आर.57 नामदेव नागवंशी आरक्षक क्रमांक 167 सुनील नवरत्न, आरक्षक 1547 भुनेश्वर ध्रुव एवं ओपी चिचोला स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद