बिहार विधानसभा चुनाव 2025:पटना साहिब से चुनाव लड़ सकते हैं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी!
1 min read

पटना(बिहार)।बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है।सूत्रों के मुताबिक,बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस बार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं और वह पटना साहिब सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव का टिकट कट सकता है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,बीजेपी आलाकमान ने यह फाइनल कर दिया है कि विधान परिषद से आने वाले सम्राट चौधरी इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके लिए पटना साहिब सीट को चुना जा सकता है।यह सीट फिलहाल बिहार विधानसभा के स्पीकर और पार्टी के कद्दावर नेता नंद किशोर यादव के पास है। यदि चौधरी को टिकट मिलता है,तो नंद किशोर यादव का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान इस बार बिहार चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार चुनावी रणनीति पर मंथन कर रहे हैं।इस मंथन में यह भी तय हुआ है कि बीजेपी मध्य प्रदेश और हरियाणा के विधानसभा चुनावों की तर्ज पर बिहार में भी कई अन्य दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारने की पेशकश करेगी। पार्टी ‘जीत के फार्मूले’ के तहत केवल उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी जिनकी जीत की संभावना सबसे ज्यादा होगी।इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य बिहार विधानसभा में बीजेपी की स्थिति को और मजबूत करना है।