परशुराम मंदिर,मोकामा, पटना विकसित करने हेतु ₹18 करोड़ की स्वीकृति: सम्राट चौधरी,उप मुख्यमंत्री
1 min read

पटना(बिहार)।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 30 अप्रैल,25 को पटना,मोकामा में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव राजकीय महोत्सव के शुभ अवसर पर उन्होंने बाबा परशुराम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।ऐतिहासिक निर्णय के तहत बिहार सरकार द्वारा ₹18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है,जिससे मंदिर परिसर और उससे जुड़े नागरिक सुविधाओं का व्यापक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।श्री चौधरी ने कहा कि भगवान परशुराम ने सदैव अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और धर्म की रक्षा की।मोकामा स्थित यह मंदिर न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं बल्कि दूर-दराज़ के क्षेत्रों से आने वाले भक्तों की आस्था का केंद्र है।यह स्थल सामाजिक न्याय,सांस्कृतिक गौरव और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम है।उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार ने बाबा परशुराम उत्सव मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया है।यह मेला प्रतिवर्ष अप्रैल-मई(वैशाख)माह में मोकामा में आयोजित किया जाता है।मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था,जलापूर्ति,डिलक्स शौचालय,यात्री विश्राम स्थल,सी०सी०टी०वी०कैमरा द्वारा सुरक्षा निगरानी,मंदिर के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण,माईकिंग व्यवस्था,टेंट,एवं अन्य आयोजन सुविधाए प्रदान की जाती है और अब सरकार ने परशुराम स्थान परिसर में आधुनिक कमर्शियल बिल्डिंग के निर्माण को स्वीकृति दी है।इस निर्माण से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को और अधिक सुविधाएं मिलेगी।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भगवान परशुराम मंदिर का विकास न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा,बल्कि स्थानीय रोजगार,सांस्कृतिक पहचान और क्षेत्रीय समृद्धि का भी माध्यम बनेगा।सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस पवित्र स्थल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर रही है।