पेयजल संकट को लेकर सीतामढ़ी में RJD विधायक का आमरण अनशन
1 min read
सीतामढ़ी ब्यूरो।जिले में बढ़ते पेयजल संकट से लोग त्रस्त हैं,और इसी समस्या को लेकर आज राजद विधायक मुकेश कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय डुमरा के समाहरणालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।जिले के कई क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है।आलम यह है कि कई इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सरकार की मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाई गई नल-जल योजना भी लोगों को कोई राहत नहीं दे पा रही है,जिससे जनता में भारी आक्रोश है।विधायक मुकेश कुमार यादव ने इस संबंध में बताया कि जब तक प्रशासन इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकालता,तब तक उनका यह अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पीने का पानी लोगों का मौलिक अधिकार है,और सरकार इस अधिकार को सुनिश्चित करने में विफल रही है।इस आमरण अनशन से स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले पर ध्यान देगा और पानी की किल्लत दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।