भोजपुर: बखोरापुर मंदिर परिसर में आचार्य किशोर कुणाल की मूर्ति का अनावरण
1 min read
पटना ब्यूरो।भोजपुर जिले के बखोरापुर मंदिर परिसर में रविवार को पूर्व आईपीएस आचार्य स्वर्गीय किशोर कुणाल की मूर्ति का अनावरण और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी अनीता कुणाल,पुत्र सायन कुणाल,बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी,लोजपा सांसद शांभवी चौधरी,और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।आपको बता दे कि मंदिर परिसर में स्थापित किशोर कुणाल की प्रतिमा का अनावरण उनकी पत्नी अनीता कुणाल ने किया। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी और सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी फीता काटकर मेमोरियल हॉल और नवनिर्मित प्रतिमाओं का उद्घाटन किया।अनावरण से पहले पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन किया गया।इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन में उत्कृष्ट काम किए,और इस कार्यक्रम में शामिल होकर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं।उन्होंने किशोर कुणाल द्वारा मंदिर को सामाजिक कार्यों से जोड़ने के प्रयासों की भी सराहना की।विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि किशोर कुणाल पहले आईपीएस अधिकारी थे,लेकिन समाज सेवा के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी।उन्होंने बताया कि किशोर कुणाल के साथ-साथ स्वर्गीय द्वारिका सिंह,स्वर्गीय यज्ञनारायण सिंह और सोनझरी देवी की मूर्तियों का भी अनावरण किया गया है।