बिजली-पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
1 min read
•तेज आंधी-बारिश के चार दिन बाद भी बहाल नहीं हुई बिजली•
•रहुई के इकबालगंज गांव में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा,किया सड़क जाम•
बिहारशरीफ (नालंदा)। गुरुवार को आई तेज आंधी और बारिश ने नालंदा जिले में भारी तबाही मचाई थी। इस आपदा में जिलेभर में कुल 25 लोगों की मौत हुई थी।हालांकि चार दिन बीत जाने के बाद भी कई इलाकों में स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है।खासकर रहुई प्रखंड के इकबालगंज गांव में अब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है,जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।बिजली गुल होने से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।इसके साथ ही पानी की भी भारी कमी हो गई है।ग्रामीणों को 3 से 4 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे नाराज होकर रविवार को ग्रामीणों ने इकबालगंज हनुमान मंदिर के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।प्रदर्शन करने वालों में जगदीश प्रसाद,दिनेश पासवान, सुशील कुमार,मिंटू कुमार, रूदल यादव,बब्लू यादव, रंजीत कुमार महतो,नीरज कुमार,कामेश्वर यादव, मनोज मिस्त्री,पालनी देवी, गुल्ली देवी,सबो देवी, सुनीता देवी,रिंकी देवी समेत कई ग्रामीण शामिल थे।ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव में शहरी लाइन से बिजली मिलती थी,तब ऐसी परेशानी नहीं होती थी। लेकिन जब से ग्रामीण लाइन से आपूर्ति शुरू हुई है,तब से बिजली बार-बार गुल हो जाती है और बहाल होने में भी काफी वक्त लग जाता है।सूचना मिलने पर रहुई के बीडीओ धर्मराज और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे।अधिकारियों ने ग्रामीणों को 2 से 3 घंटे के भीतर बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम को समाप्त किया गया, जिससे यातायात फिर से सामान्य हो सका।