बिहारशरीफ:15.96 लाख से बनी सड़कों व नाली का मंत्री ने किया उद्घाटन
1 min read
•मंत्री डॉ.सुनील कुमार ने किया लोकार्पण•
बिहारशरीफ।नालंदा जिला के रहुई प्रखंड स्थित मंदिलपुर गांव में रविवार को तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया गया। बिहारशरीफ विधायक एवं पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ.सुनील कुमार ने इन योजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से पीसीसी ढलाई और नाली निर्माण कार्य शामिल हैं। पहली योजना के तहत विलास साव के मकान से छोटे मिस्त्री होते हुए अनुज पासवान के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य कराया गया,जिसकी अनुमानित लागत 2.67 लाख रही। दूसरी योजना में भगवान पासवान के घर से गंधारी पासवान होते हुए ललित पासवान तक पीसीसी ढलाई कार्य हुआ,जिसकी लागत 3.30 लाख थी। वहीं,तीसरी और सबसे बड़ी योजना के तहत देवी स्थान से फोरलेन रोड तक नाली निर्माण एवं पीसीसी ढलाई कार्य कराया गया,जिस पर 9.99 लाख की राशि खर्च की गई।इन तीनों योजनाओं पर कुल 15,96,700 की लागत आई है।सभी कार्यों की जिम्मेदारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन,कार्य प्रमंडल बिहारशरीफ को सौंपी गई थी।उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह सभी योजनाएं उनकी अनुशंसा पर बनाई गई थीं, जो अब पूरी हो चुकी हैं और आम जनता को समर्पित की जा रही हैं।उन्होंने यह भी कहा कि वे उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रहे हैं जहां अब तक विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई है।