उदयपुर जिले में जिला स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई,कुल 988 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब,दो ट्रक,एक कार जब्त,चार अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
जयपुर/उदयपुर।उदयपुर जिले की थाना प्रताप नगर,गोगुंदा,पानरवा व जिला स्पेशल टीम ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर कुल 988 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब सहित दो ट्रक व एक कार ज़ब्त कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।थाना गोगुंदा पुलिस द्वारा 721 पेटी राजस्थान निर्मित अवैध शराब व ट्रक ज़ब्त त कर एक अभियुक्त को,थाना पानरवा पुलिस ने 39 कार्टून व एक कार सहित एक अभियुक्त को तथा थाना प्रताप नगर पुलिस द्वारा 188 पेटी शराब व ट्रक जप्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जब शराब की कीमत करीब 63 लाख रुपए है।एसपी योगेश गोयल ने बताया कि एसएचओ गोगुंदा शैतान सिंह व जिला स्पेशल टीम द्वारा सोमवार को नेशनल हाईवे 27 पर उदयपुर से पिंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी में एक ट्रक से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब 761 कार्टून ज़ब्त कर आरोपी तस्कर भंवर दास वैष्णव पुत्र लहर दास निवासी वापडा बिलौदा थाना देलवाड़ा जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया है।ज़ब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।इसी प्रकार एसएचओ पानरवा अमित कुमार सामरिया व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में एक गुजरात नंबर की वेगनार कार से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर के 39 कार्टन ज़ब्त कर आरोपी निलेश कुमार पुत्र प्रवीण कुमार निवासी साबरमती जिला अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार कर लिया।ज़ब्त शराब की कीमत 2.36 लाख रुपए है।इसी प्रकार प्रताप नगर एसएचओ भरत योगी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 188 कार्टन ज़ब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।ज़ब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।