पुलिस ने बाइक चोरी के प्रयास में दो आरोपियों को पकड़ा

रांची ब्यूरो।पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पतरातू पुलिस ने बाइक चोरी करने के प्रयास में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह घटना तालाटांड़ गांव के निकट हुई, जहां तीन लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट कर उसकी बाइक लूटने का प्रयास किया।पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तक उन्हें दौड़ाया।इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा,जबकि मोहम्मद अमन (लोअर बाजार,रांची)और इरफान अंसारी(न्यू आजाद बस्ती,लोहरदगा)को पकड़ा गया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लाल काला अपाची बाइक,दो एंड्राइड मोबाइल फोन और एक फोल्डेबल चाकू बरामद किया गया।इसके अलावा, पुलिस ने लूट के प्रयास में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।बता दें कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।