•हत्या के प्रकरण मे 2 साल से फरार आरोपी जिला स्तर पर टॉप-10 वान्टेड में है शामिल•
जयपुर(राजस्थान)।ऑपरेशन भौकाल के तहत जिला स्पेशल टीम बाड़मेर ने हत्या के मामले में 2 वर्ष से फरार चल रहे 15 हजार रूपये ईनामी सदीक पुत्र रमजान खां निवासी मेहलू थाना गुड़ामालानी को गिरफ्तार किया है।आरोपी जिला स्तर पर टॉप-10 वान्टेड की सूची में शामिल है।एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि घटना के बाद आरोपी सदीक ने मुंबई व अहमदाबाद में फरारी काटी।जिसके ईद पर घर आने और रेतीले धोरों में छुपे होने की जानकारी मिली थी।इस सूचना पर रेतीले धोरों में 5 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने इसे पकड़ लिया।एसपी मीना ने बताया कि वाछित ईनामी अपराधियो की दस्तयाबी के लिए आईजी,विकास कुमार,जोधपुर रेंज के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।थाना सदर पर हत्या के संबंध मे दर्ज प्रकरण मे लम्बे समय से सदीक खां फरार चल रहा था।काफी प्रयासो के बावजूद भी गिरफ्तारी नही होने पर एसपी ऑफिस से 15 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा कर इसे जिला स्तर के टॉप-10 मे वान्टेड में चिन्हित किया गया था।आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए प्रभारी डीसीआरबी एएसआई महिपाल सिंह मय डीएसटी टीम को विशेष दिशा निर्देश दिए गए।जिनके द्वारा लगातार आसूचना व तकनीकी मदद से आरोपी के छुपने के स्थानो की जानकारी की।जिसमे मुम्बई व अहमदाबाद मे फरारी काट रहे आरोपी के ईद के मौके पर अपने घर आने व धोरो मे छुपकर रहने के संबंध मे पता चला।इसके बाद पुलिस टीमो द्वारा अथक प्रयास करते हुए सरहद मेहलू के रेतीले धोरों में 5 किलोमीटर पीछा कर आरोपी सदीक खान को दबोच दिया।इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल रमेश व जोधपुर के कांस्टेबल गोपाल जाणी की विशेष भूमिका रही है।