उत्तर प्रदेश:राजभवन में नवरात्रि को माँ दुर्गा की आराधना एवं आरती की गई,देवी आराधना के साथ गरबा की भी रही धूम
1 min read
लखनऊ ब्यूरो।राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में नवरात्रि की नवमी तिथि को राजभवन में आज देवी मां की आराधना व आरती की गई।इस अवसर पर राजभवन में आयोजित गरबा महोत्सव ने आयोजन को और विशेष बना दिया।गरबा नृत्य के माध्यम से श्रृद्धालुगणों ने देश की संस्कृति,एकता और भक्ति का प्रस्तुतिकरण किया। आज लगातार नौवें दिन प्रतिभागियों ने गरबा में सामूहिक रूप से शामिल होकर एक दूसरे से जुड़ने का संदेश दिया।देवी की आराधना व आरती के साथ गरबा में राजभवन के अधिकारी/कर्मचारीगण, अध्यासितगण,आमंत्रित गणमान्य,छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर सामूहिक रूप से गरबा किया।गुजरात के विविध पारम्परिक गरबा गीतों के साथ-साथ सनेडो, तीन-ताली आदि पर आमंत्रित श्रद्धालूगणों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियां हुईं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इन गीतों पर गायन प्रस्तुत किया गया,जिसपर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति हुई।विदित है कि राजभवन में बीते आठ दिवसों से देवी मां की आराधना एवं गरबा महोत्सव का आयोजन हो रहा है।आज गरबा महोत्सव का समापन हुआ एवं कल 12 अक्टूबर को विसर्जन के साथ नवरात्रि का पावन पर्व सम्पन्न होगा।इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता,विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ. पंकज एल.जानी,राजभवन के अध्यासितगण, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।