उन्नाव:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा,बिहार से दिल्ली आ रही बस दूध कंटेनर में घुसी,18 लोगों की मौत,30 घायल
1 min read
उन्नाव ब्यूरो।यूपी के उन्नाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक डबल डेकर बस दूध के कंटेनर में पीछे से जा घुसी।इस हादसे में 18 लोगों की मौत और 30 के घायल होने की खबर है।घायलों में कई की हालत गंभीर है।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है।उन्होंने प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।जानकारी के मुताबिक यात्रियों की बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी।मृतकों में कई जगहों के लोग शामिल हैं। मृतकों की पहचान दिल्ली की नगमा,शबाना,चांदनी,मोहम्मद शफीक,मुन्नी खातून और तौफीक आलम,बिहार के शिवहर के लालबाबू दास,भारत भूषण कुमार,बाबू दास,मोहम्मद सद्दाम,बिट्टू,राम प्रवेश कुमार,सिवान के रजनीश और मेरठ के दिलशाद के रूप में हुई है।पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गढ़ा गांव के सामने डबल डेकर बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार में बस दूध के कंटेनर से टकरा गई।दोनों वाहनों की टक्कर से तेज आवाज हुई।इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति गंभीर देख पुलिस को सूचना दी गई।भीषण हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।कई अधिकारी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का है।पुलिस के मुताबिक बस और दूध का कंटेनर यूपी में पंजीकृत हैं।