Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

बिहार की कई नदियां उफान पर,मोतिहारी के 6 प्रखंड बाढ़ से घिरे,कमला बलान खतरे के निशान से ऊपर

1 min read

मोतिहारी ब्यूरो।नदियों का उफान जारी है।जिले के छह प्रखंडों के निचले इलाकों में पानी फैल गया है।केसरिया,संग्रामपुर और सुगौली में बाढ़ के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। यहां सड़कों पर तीन फीट तक पानी बह रहा है।डुमरियाघाट में गंडक के तटवर्ती गांवों में पानी फैलने के बाद लोग पलायन कर गए हैं।वहीं,पश्चिम चंपारण में गंडक के जलस्तर में कमी आई है।इसके साथ ही, कटाव का खतरा बढ़ गया है।बगहा नगर के शास्त्री नगर,पारस नगर,कैलाश नगर और नगर से सटे मंगलपुर भदई घाट के पास गंडक दबाव बनाए हुए है।मधुबनी के जयनगर में कमला खतरे के निशान से 1.55 मीटर और झंझारपुर में कमला बलान 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। विभाग के मुताबिक,मंगलवार को कमला के जलस्तर में दो मीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है,जो इस सीजन का सर्वाधिक है।सीतामढ़ी में बागमती नदी के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी होने लगी है।सोनाखान में बागमती खतरे के निशान से 25 सेंमी ऊपर हो गई है।कटौझा,ढंग,डूबाधार,चंदौली में वृद्धि होने के बाबजूद अभी खतरे के निशान से नीचे है।जिले में अधवारा, लालबकेया,झीम,लखनदेई नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है।पश्चिम चंपारण के बगहा पानी के कारण लोगों की परेशानी कायम है।तमकुही-झारमहुई सड़क मसान नदी के पानी से ध्वस्त हो गयी है।बगहा-1 प्रखंड की सलहा बरियरवा पंचायत की इस सड़क के टूटने से हजारों लोगों का आवागमन ठप हो गया है।यह सड़क रामनगर व बगहा प्रखंड के कई गांवों को जोड़ती है।जिले में गंडक का पानी कम होने के बावजूद ठकराहा के हरख टोला,मधुबनी के रंगललही,भितहा के चंद्रपुर और पिपरासी के सेमरा लाबेदहा में अब भी बाढ़ का पानी पसरा हुआ है।बगहा नगर के कैलाश नगर में गंडक का पानी जमा है। बगहा एक प्रखंड के झार महुई में मसान नदी के दबाव से मुख्य सड़क कट गयी है।योगापट्टी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में अभी भी पानी जमा है।पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट में गंडक के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। नदी के भीतरी भाग में स्थित बदुराहा,एमिलिया टोला गांव को जानेवाली सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है।राजमार्ग 27 स्थित पूर्वी भाग के सिसवनिया टोला में पानी का बढ़ना जारी है।इससे आवागमन ठप है। केसरिया प्रखंड के दर्जनभर गांवों में बाढ़ का पानी फैल चुका है।बाढ़ का पानी ढेकहां,मझरिया, मुजवानियाँ,काढ़ान आदि में तबाही मचा रहा है।सुगौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक की नयका टोला सड़क पर करीब तीन फीट पानी बह रहा है।उत्तरी क्षेत्र के करमवा महुआनी डायवर्सन, करमवा धुनिअवाचाती डायवर्सन व करवरिया सड़क पर पानी का दबाव बना हुआ है।संग्रामपुर प्रखंड के पुछरिया गांव को जोड़नेवाली सड़कों पर पानी बह रहा है।डुमरिया घाट में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद