Dainik india today

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Dainik India Today(दैनिक इंडिया टुडे)

बीपीएसएससी का रिजल्ट जारी,1275 अभ्यर्थी सफल,बिहार में पहली दफा 3 ट्रांसजेंडर भी बनेंगे सब इंस्पेक्टर

1 min read
Spread the love
पटना ब्यूरो(बिहार)।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।इस परीक्षा में कुल 1275 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।जिसमें 822 पुरुष,450 महिला और 03 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। 1275 पदों के लिए ही यह वैकेंसी भी निकली थी।मुख्य लिखित परीक्षा में 7623 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे।जिनका डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन 10 जून से लेकर 19 जून तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय(पटना हाई स्कूल),गर्दनीबाग में आयोजित किया गया था।इस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 7623 अभ्यर्थियों में से 6788 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।वही 835 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।इसके बाद अंतिम चरण के लिए 3727 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर 1275 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।●1275 पदों के लिए निकली थी वैकेंसी●यह भर्ती परीक्षा 1275 पदों के लिए हुई थी।इनमें एससी के 275,एसटी के 16,अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107,पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82,ईडब्ल्यूएस के 111,ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं।●5.36 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था परीक्षा….●प्रारंभिक परीक्षा में 25,405 अभ्यर्थी हुए थे सफल●प्रारंभिक परीक्षा में कुल 25 हजार 405 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।कुल 5 लाख 36 हजार 754 उम्मीदवार 17 दिसंबर 2023 की परीक्षा में शामिल हुए थे।इसके बाद 24 हजार के करीब अभ्यर्थी मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे।जिनमें से 7623 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।पास हुए सभी अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया गया था।
●बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने रिकॉर्ड टाइम में दारोगा की बहाली की●उल्लेखनीय है कि पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 में 450 पदों पर महिला एवं 03 पदों पर ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी सफल हुए।बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर पहली बार ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा कर दी गई है।योगदान संबंधी अग्रतर कार्रवाई पुलिस महानिदेशक,बिहार द्वारा की जायेगी।विस्तृत परीक्षाफल एवं निर्देश आयोग की वेबसाईट www.bpssc.bih.nic.in के Bihar Police Tab पर उपलब्ध है।आपको बता दें कि आयोग ने विज्ञापन की तिथि से 10 महीने से भी कम के रिकॉर्ड टाईम में भर्ती प्रक्रिया संपन्न की है जबकि आम चुनाव के कारण लंबित रखना पड़ा था।यह भी उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में दो पालियों में प्रारंभिक परीक्षा तथा दो पालियों में मुख्य परीक्षा ली गयी थी,किसी भी परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक या वायरल जैसी घटना नहीं हुयी।सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त सम्पन्न हुयी।आयोग के प्रति आमजनों विशेषतःयुवाओं के बीच विश्वसनीयता एवं आशा बढ़ी है।उल्लेखनीय हैं कि आयोग के अध्यक्ष के.एस.द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में आयोग की पूरी टीम ने नियुक्ति की प्रक्रिया को ससमय पूरी करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,दैनिक इंडिया टुडे में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 8987356495 हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद