बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसा,कार और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम,दो की हालत गंभीर
1 min read
बेगूसराय ब्यूरो(बिहार)।बेगूसराय में तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।उक्त घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के समीप की है।बताया जा रहा है कि सभी व्यक्ति ऑटो पर सवार होकर सिमरिया से जीरो माइल की ओर जा रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने आटो में जबरदस्त टक्कर मार दिया।जिससे ऑटो पर सवार 6 लोग की मौत हो गई।जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है।जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।बताया जा रहा है कि ऑटो सिमरिया की ओर से जीरोमाइल की तरफ जा रही थी।इसी दौरान सुबह करीब 5:30 बजे रतन चौक के पास स्विफ्ट कार से टकरा गई।जिसमें यह भीषण सड़क हादसा हो गया।