राज्यपाल ने विजयादशमी के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं

लखनऊ ब्यूरो।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विजयादशमी के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों के सुखी,समृद्ध और सुरक्षित जीवन की मंगलकामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि यह पर्व देश में एकता, सद्भाव और आपसी मेलजोल की भावना को और मजबूत करेगा।इस अवसर पर हमें बुराइयों को त्यागकर समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की भावना को प्रबल बनाने का संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें प्रेरित करता है कि हम एकजुट होकर बुराइयों के खिलाफ लड़े और समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करें।