लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी रेल ने स्टेशन का निरीक्षण किया

लखनऊ ब्यूरो(उत्तर प्रदेश)।जीआरपी उत्तर प्रदेश द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में सोमवार को आगामी छठ पूजा के अवसर पर भारी संख्या में रेल यात्रियों के आवागमन की दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा रेलवे,आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारियों एवं पुलिस बल तथा एएस चेक टीम,बीडीएस टीम,डॉग स्क्वाड के साथ रेलवे स्टेशन चारबाग का भ्रमण,निरीक्षण,चेकिंग एवं ब्रीफिंग करके संपूर्ण रेलवे नेटवर्क में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने,यात्रियों के जान माल की सुरक्षा करने तथा उनमें सुरक्षा की भावना में वृद्धि करने,अफवाहों पर नियंत्रण करने,अपराधियों,असामाजिक तथा अराजक तत्वों में भय पैदा करने तथा यात्रियों की सुखद एवं मंगलमय रेल यात्रा सुनिश्चित करने हेतु समुचित निर्देश दिए गए।इस दौरान रेल यात्रियों से भी संवाद कर तथा उनकी समस्याओं को समझ कर तदनुसार प्रबंध करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए।